महामालव औदीच्य ब्रह्मसभा न्यास की विशेष साधारण सभा सम्पन्न
उज्जैन। महामालव औदीच्य ब्रह्मसभा न्यास की विशेष साधारण सभा की बैठक का आयोजन न्यास की चिंतामन गणेश रोड स्थित धर्मशाला में 25 अगस्त 2024 को किया गया। बैठक न्यास अध्यक्ष श्री महेश मेहता की अध्यक्षता और उपाध्यक्षगण सर्वश्री अनोखीलाल पंड्या, राजेन्द्र व्यास, नागेश्वर त्रिवेदी, महेश शर्मा (पटेल) व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। वरिष्ठ…