पुण्य पुरुष श्रद्धेय स्व. दयाशंकर जी व्यास
कभी-कभी दुनिया में ऐसी दिव्य आत्माएं जन्म लेती हैं, जो लौट जाने के बाद भी हमारे भीतर ठहरी रहती हैं। उन्हें पाकर समय भी गर्व अनुभव करता है, मनुष्य और मनुष्यता निहाल हो जाते हैं। 93 वर्ष की सुदीर्घ आयु में प्रभु श्री राम के पावन चरणों में प्रस्थित दिवंगत दयाशंकर जी व्यास ऐसे ही…