जयपुर में करवा चौथ का तृतीय सामूहिक उद्यापन संपन्न
जयपुर। औदीच्य समाज, जयपुर में करवा चौथ का तृतीय सामूहिक उद्यापन 20 अक्तूबर 2024 को सम्पन्न हुआ। चतुर्मुखनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में 16 महिलाओं ने चौथ माता की कथा सुन कर माता की पूजा-अर्चना की। चंद्रोदय पश्चात अर्घ्य देकर आमंत्रित गौरणियों को भोजन करवाया। सभी को सुहाग का सामान भेंट कर अपने अमर सुहाग की…