श्री ज्ञान प्रकाश भार्गव औदीच्य समाज, जयपुर के अध्यक्ष चुने गए
कार्यकारिणी में नौ सदस्यों का चुनाव हुआ -विजेताओं को समाज बंधुओं ने दी बधाई जयपुर। औदीच्य समाज, जयपुर के त्रिवर्षीय चुनाव में श्री ज्ञान प्रकाश भार्गव अध्यक्ष पद पर विजयी रहे। श्री भार्गव को कुल 831 मतों में से 514 मत प्राप्त हुए। इस अवसर पर कार्यकारिणी के 9 सदस्यों का भी चुनाव हुआ। अध्यक्ष श्री भार्गव और कार्यकारिणी के विजेता…