खरगोन के श्री रामद्वारा मंदिर में 17 बटुकों का उपनयन संस्कार
खरगोन। सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज, खरगोन के दो दिनी ब्रह्मसूत्रोत्सव व के तहत 8 जून को कुंदा तट स्थित श्री रामद्वारा मंदिर में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन हुआ। इसमें समाज के 17 बटुकों का उपनयन संस्कार हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार व अनुष्ठान के बाद बटुकों को जनेऊ धारण करवाया गया। बटुकों ने गुरु के आदेश पर वही शिक्षा ग्रहण करने का संकल्प…