जयपुर। औदीच्य समाज, जयपुर द्वारा 1 मई 2023 को चतुर्मुखनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में 27 बटुकों का निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार पूर्ण विधि-विधान से विद्वान पंडितों ने संपन्न करवाए। इस अवसर पर धर्म एवं संस्कृति मंत्री श्री कृष्ण गोपाल जी शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे। यज्ञोपवीत संस्कार में जयपुर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के अलावा आगरा, दिल्ली, आनंदपुर साहिब, पंजाब के बटुक भी शामिल हुए।
गणेश निमंत्रण, छोटा-बडा गणेश, देवी देवताओं के पाटला भराई, मंगल गीत, महिला संगीत, बटुकों का शौरकर्म, ग्रहशांति, कलश व यज्ञोपवीत संस्कार पारंपरिक कार्यक्रमविधि विधान से हुए। मुख्य यजमान का श्रेय मिला श्री भवानी शंकर जी पंड्या को, जिन्होंने 1,00,000 रुपए की राशि प्रदान कर यह सौभाग्य प्राप्त किया। पंड्या जी मध्यम परिवार से हैं और आपका परिवार संस्कारित परिवार है। साधारण परिवार से होते हुए भी आपके संकल्प ने समाज में विशिष्ट संदेश दिया है। इस अवसर जयपुर के प्रतिष्ठित मंदिर, जिनकी सेवा औदीच्य ब्राह्मण समाज के बंधुओं के पास है, उन सभी को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।
यज्ञोपवीत संस्कार के पश्चात समाज संरक्षक माननीया राजेश्वरी जी भट्ट ने भी सभी बटुकों को आशीर्वाद प्रदान कर उपहार भेंट किए। समाज की ओर से बटुकों को पीताम्बर-डुप्पटा, पंचपात्र, नित्यकर्म पुस्तक, आसन, खड़ाऊ, माला-गौमुखी आदि के साथ यज्ञोपवीत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समाज गणमान्य लोगों ने भी बटुकों को उपहार भेंट किए।
औदीच्य समाज, जयपुर के अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश भार्गव ने जयपुर समाज जनों, बाहर से पधारे औदीच्य बंधुओं का आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया। सचिव अशोक दत्त रावल ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सभी औदीच्य समाज जनों का कार्यकारिणी के प्रति विश्वास एवं सकारात्मक सहयोग का परिणाम है। सभी कार्यक्रमों में समाज जनों, अन्य जिलों से आए औदीच्य बंधुओं ने तन, मन, धन से सहयोग प्रदान किया है। आपने कार्यकारिणी पदाधिकारियों, नवयुवक मंडल, महिला मंडल एवं सभी सहयोग कर्ताओं का आभार प्रेषित किया।