जयपुर। एन्टरप्रेन्योर वूमन आर्गनाइजेशन एवं नारायणा हेल्थ के संयुक्त तत्वावधान में ईवो इमर्जिंग एन्टरप्रेन्योर अवार्ड -2024 का आयोजन होटल हयात, जयपुर में किया गया। इस अवसर पर युवा महिला उद्यमी मेघा शर्मा को अपने कार्यक्षेत्र ‘ऐथेनिक वियर डिजाइनिंग’ के लिए सम्मानित किया गया। आर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन अलका अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मान महिला उद्यमियों को अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। कुछ महिलाओं ने न केवल कामयाबी प्राप्त कर विशेष मुकाम हासिल किया है बल्कि वे अन्य के लिए भी मिसाल बनी हैं। ऐसी ही युवा प्रतिभा हैं मेघा शर्मा, जिन्होंने एमबीए करने के साथ फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया और विपरीत हालात के बावजूद भी उद्योग लगाकर अपनी उत्पादन इकाई ‘डोरी-स्टिचिंग विथ लव’ एवं ‘आद्विका क्रिएशन्स’ के माध्यम से अनेक महिलाओं को रोजगार भी प्रदान किया है। भविष्य को लेकर मेघा जी की योजना है कि उनकी फैक्ट्री में स्टाफ के रूप में सभी महिलाएं ही कार्य करे ताकि परिवार और समाज में उनके योगदान को महत्व मिले। उल्लेखनीय है कि मेघा शर्मा जयपुर निवासी औदीच्य ब्राह्मण श्री परमेश्वर शर्मा एवं श्रीमती अनिता शर्मा की पुत्री हैं।