राजसमंद। सीए दर्पण औदीच्य को भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंटस संस्थान (आईसीएआई) ने प्रतिष्ठित सीए बिजनेस लीडर्स : 40 अंडर 40 पुरस्कार से सम्मानित किया है। 17 जनवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में देश भर के 40 वर्ष से कम आयु के 40 सीए बिजनेस लीडर्स को उनके क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।  दर्पण औदीच्य को यह पुरस्कार उनके डिजिटल व बिजनेस ट्रांसफ़ॉर्मेशन क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।  

दर्पण औदीच्य ने स्कूली शिक्षा कांकरोली से पूरी की और उदयपुर से चार्टर्ड एकाउंटेंसी की डिग्री प्राप्त की। आप सीए के साथ कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) भी हैं। छोटे से शहर से बिजनेस  ट्रांसफ़ॉर्मेशन के क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका तक का उनका सफ़र उनकी लगन और समर्पण का परिणाम है। वर्तमान में नईदिल्ली स्थित ksolves india ltd. में बिजनेस ट्रांसफ़ॉर्मेशन और कंसल्टिंग प्रमुख के रूप में कार्यरत दर्पण ने भारत सरकार के साथ भी डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन पहलों को आगे बढाने में अहम भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों से प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाने और दक्षता बढाने में प्रभावशाली बदलाव हो सके हैं। इससे पूर्व दर्पण टीसीएस, अर्न्स्ट एंड यंग और केपीएमजी जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में सेवाएं दे चुकें हैं। डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन और रणनीतिक परामर्श में उनकी विशेषज्ञता ने उन्हें इस क्षेत्र में व्यापक पहचान दिलाई है।  

 राजसमन्द निवासी दर्पण मूल निवासी बाड़सा (मारवाड़ जंक्शन, जिला पाली) के रहने वाले स्व.श्री शिवलाल जी शर्मा-स्व.श्रीमती भगवती देवी शर्मा के पौत्र और डॉ.जगदीश चन्द्र जी शर्मा-डॉ.उषा शर्मा के सुपुत्र हैं। आप श्रीमती विजयलक्ष्मी जी जोशी (कुचामन) के दौहित्र हैं। आपका विवाह उदयपुर निवासी श्री सुधीर मोहन मेहता-श्रीमती आराधना मेहता की सुपुत्री श्रीमती आयुषी के साथ हुआ। श्रीमती आयुषी भी एमबीए और सीए (इंटर) हैं और फाइनेंस क्षेत्र में कार्यरत हैं। आपकी एक बेटी कृष्णवी है। दर्पण का छोटा भाई दर्शन औदीच्य भी सीए है और अडाणी ग्रुप के कॉर्पोरेट ऑफिस में डिप्टी मैनेजर है।    

प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त होने पर 23 जनवरी को टैक्स बार ऐसो.राजसमंद और 26 जनवरी को सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज, उदयपुर ने प्रतिभा सम्मान समारोह में दर्पण औदीच्य को सम्मानित किया। दोनों आयोजनों में उपस्थित गणमान्य अतिथियों और समाज जन ने दर्पण के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रषित की हैं।