ब्रजेश कुमार पंड्या एडवोकेट, अनिल पंडया, श्रीमती वंदना जोशी की पूज्य माताजी एवं प्रांजलि, प्रशमा एवं गौरा की दादीजी श्रीमती कमला पंड्या (धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री मोहनभाई  पंड्या) का स्वर्गवास 8 दिसंबर 24 को हो गया है। अंतिम यात्रा  रविवार, 8 दिसंबर 24 को  बैंक ब्रिलियंट कन्वेंशन ब्रांच के पास इंदौर से सयाजी मुक्तिधाम जाएगी।

शोकाकुल- पंड्या परिवार

98272-83895, 98934-72692