उज्जैन। स्व.श्रीमती लोकेन्द्र कुंवर ठाकुर-श्री शरदचंद्र ठाकुर (गुणावद वाले) के पुत्र, श्रीमती पुष्पलता ठाकुर के प्रपौत्र, श्री विनायक ठाकुर के भतीजे, श्री टीकमसिंह जी ठाकुर, गजेन्द्रसिंह जी ठाकुर (बड़ी हवेली, बडनगर) के भानेज चि.शुभम ठाकुर ने फ्लेम यूनिवर्सिटी, पुणे से एमबीए की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय ने उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया है।  शुभम की इस उपलब्धि पर परिवार के सभी सदस्यों और मित्रों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।