नागदा। पं. चंद्रशेखर दवे ने सेवानिवृत्ति पर अपनी स्वर्गीय माताजी श्रीमती ब्रजकुंवर दवे (धर्मपत्नी भंवरलाल जी दवे) की पुण्य स्मृति में पिपलोदा में श्री राम मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में सहयोग निमित्त 2,51,000 रुपए की राशि दान की है। पं. दवे पिपलोदा में शिक्षक पद पर सेवारत हैं और 29 फरवरी 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गांव में करीब 18 लाख रुपए की लागत से श्री राम मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर समाज जन, सहकर्मी, इष्ट मित्र, परिवार जनों ने हर्ष व्यक्त किया और शुभ कार्य के लिए उन्हें बधाई प्रेषित की।