मांगलिया, इंदौर के प्रतिष्ठित शर्मा परिवार के स्व. श्री वासुदेव जी-श्रीमती शकुंतला शर्मा के पौत्र एवं इंदौर बीएसएनएल से सेवानिवृत महेश-मधु शर्मा के सुपुत्र शशांक शर्मा ने अमेरिका की सेनहोज़े यूनिवर्सिटी, सेन फ्रांसिस्को से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। यह उपलब्धी उन्होंने अमेजान, अमेरिका में कार्यरत अपने बड़े भैया एवं भाभी ईशा-स्वप्निल शर्मा के मार्गदर्शन में प्राप्त की है। इस अवसर पर शर्मा परिवार के सदस्य उपस्थित थे। शशांक की इस उपलब्धि पर शर्मा परिवार के श्री राकेश पटेल एवं परिजनों ने बधाई दी है, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शशांक ने 3 जून से अमेरिका की ही प्राईवेट कंपनी में जॉब भी आरंभ कर दिया है। शशांक आरंभ से मेधावी छात्र रहे हैं। शशांक के काका-काकी कृष्णा-सुरेश शर्मा और संगीता-आनंद शर्मा ने शशांक शर्मा को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।