उज्जैन। वरिष्ठ समाजसेवी व औदीच्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री उपेंद्र नारायण जी आचार्य का सोमवार, 23 सितंबर 2024 को स्वर्गवास हो गया। आप 90 वर्ष के थे। आप पं. विरेन्द्र नारायण आचार्य के बड़े भाई, पं.अजय आचार्य, पं.अभय आचार्य के पिताजी, मनीष आचार्य, आदित्य आचार्य के ताऊजी, अंशुल आचार्य, अवि आचार्य, पं.आयुष आचार्य, आकर्ष आचार्य, अक्षत आचार्य के दादाजी थे। आचार्य जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन काल जनसेवा में समर्पित कर दिया। आपकी पहचान एक उन्नत व प्रशिक्षित किसान के रूप में भी रही। आप ताजपुर को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष भी रहे। साथ ही ताजपुर ग्राम न्यायालय के प्रधान भी रहे। वे ग्राम गुनई खालसा के संपन्न किसान थे।
अंतिम यात्रा मंगलवार, 24 सितंबर 2024 को प्रातः 10:30 बजे निज निवास 2/4 अवंतिपुरा (अब्दालपुरा) नवदुर्गा मंदिर के पीछे, उज्जैन से निकलेगी। चक्रतीर्थ पर अंतिम संस्कार होगा।