इंदौर के प्रख्यात सर्जन डॉ. दिलीप कुमार आचार्य को आईएमए मुख्यालय के प्रो.श्रीधर शर्मा ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉक्टरों को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। गौरतलब है कि डॉ. आचार्य यह सम्मान पाने वाले मध्य प्रदेश के पहले डॉक्टर हैं। यह पुरस्कार उन्हें हैदराबाद में दिसंबर में आयोजित आईएमए के राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया जाएगा। आईएमए इंदौर और आईएमए मप्र के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आचार्य वर्तमान में आईएमए कैंसर और तंबाकू नियंत्रण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं और तंबाकू के खिलाफ राष्ट्रीय अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डॉ. आचार्य की इस उपलब्धि पर आईएमए इंदौर के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पाटीदार, सचिव डॉ.अक्षत पांडे के अलावा डॉ. संजय लोंढे, डॉ. शेखर डी. राव, डॉ.सुमित शुक्ला और डॉ. विनीता कोठारी ने बधाई दी है।