उज्जैन। औदीच्य ब्राह्मण समाज, उज्जैन की गौरव नाट्य शास्त्र में पारंगत, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने निर्देशन का लोहा मनवा चुके उज्जैन निवासी पं. लोकेन्द्र दादा त्रिवेदी ने फिर उज्जैन को गौरवान्वित किया है। पं.त्रिवेदी को प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राजधानी दिल्ली में आयोजित गरिमामय समारोह में उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रदान किया। औदीच्य महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवनारायण पटेल, औदीच्य अभिभावक संगठन के संयोजक पं.प्रबोध पंड्या,श्री मुकेश जोशी, श्री मनीष गौतम, श्री आनंदीलाल शर्मा रेवती, युएई निवासी पं.मनीष शर्मा मथुरा वाले,  इंजी. धर्मेंद्र पंड्या बांसवाड़ा, श्री प्रवीण शर्मा गुना समाज के पत्रकार बंधु सर्व श्री नवीन आनंद जोशी भोपाल, श्री  जगदीश शर्मा, श्नी निरंजन मेहता ने बधाई प्रेषित की।