अभा औदीच्य महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शिवनारायण जागीरदार साहब ने किया ध्वजवंदन ।

इंदौर। अखिल भारतीय औदीच्य महासभा द्वारा आजादी का पर्व मुख्यालय पंडित मुकुंदराम त्रिवेदी छात्रावास में उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि अखिल भारतीय औदीच्य महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शिवनारायण जागीरदार साहब ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसी के साथ सभी ने राष्ट्रगान गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल जी जोशी (नरवल वाले) ने की। विशेष अतिथि के रूप में औदीच्य समाज धर्मशाला, ओंकारेश्वर के अध्यक्ष श्री राकेश पटेल उपस्थित थे। इस अवसर पर उज्जैन से समाज के वरिष्ठजन श्री प्रकाश पांडे साहब, इंदौर की मातृशक्ति महिला प्रदेश अध्यक्ष और इंदौर महिला मंडल अध्यक्ष यामिनी उपाध्यायजी और अनामिका पंड्या, सचिव श्रीमती ज्योति व्यास जी ने उपस्थित रहकर आजादी की गरिमा बढ़ाई। औदीच्य महासभा के गरिमामय आयोजन में औदीच्य ब्राह्मण समाज इंदौर और ग्रामीण इकाई के कई समाज सेवियों और माता बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम की व्यवस्था और एक सूत्र में पिरोने का काम भाई मीनू व्यास जी और ज्योति भाभी ने किया। उनकी मेहनत से ही कार्यकम सफल हो सका। संचालन श्री केदार पंड्या ने किया। कार्यक्रम में श्री दिनेशचंद्र ठक्कर, श्री घासीराम जी पटेल, श्री रमेश भंडारी, श्री मनोहर भंडारी, श्री ओम भंडारी, श्री बालमुकुंद जोशी, श्री मनीष पटेल, श्री अरुण जोशी, श्री भगवान शर्मा, श्री आनंदीलाल उपाध्याय, श्री प्रकाश मेहता, श्री उद्धव जोशी, श्री महेश शर्मा (बीएसएनएल), श्री आनंद शर्मा, श्री शशांक भंडारी, श्री त्रिगुणेश जोशी, श्री प्रशांत जोशी, श्री पंकज मेहता, श्री भारत शर्मा, श्री अभिजीत अवस्थी, श्री दिलीप मेहता, श्री योगेंद्र शर्मा, श्री लक्ष्मण पंड्या और श्री सुभाष वैष्णव सहित बड़ी संख्या में समाज जन और मातृशक्ति उपस्थित रहीं।