जयपुर।  औदीच्य समाज, जयपुर में करवा चौथ का तृतीय सामूहिक उद्यापन 20 अक्तूबर 2024 को सम्पन्न हुआ। चतुर्मुखनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में 16  महिलाओं ने चौथ माता की कथा सुन कर माता की पूजा-अर्चना की। चंद्रोदय पश्चात अर्घ्य देकर आमंत्रित गौरणियों को भोजन करवाया। सभी को सुहाग का सामान भेंट कर अपने अमर सुहाग की कामना की। सामूहिक उद्यापन में जयपुर जिले की 10 महिलाओं सहित  2 महिला जोधपुर, 2 कोटा, 1 मुकुंदगढ़ और 1  शाहजहांपुर, उप्र से सम्मिलित हुई। समाज की पूर्व संरक्षक एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती ममता जी शर्मा के परिवार से उद्यापन में 4 महिलाएं सम्मिलित हुई।  समाज की संरक्षक श्रीमती राजेश्वरी जी भट्ट उद्यापन में शामिल महिलाओं के उत्साहवर्धन हेतु विशेष उपहार प्रदान करती हैं, इस बार स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बाद भी आपने महिलाओं के लिए उपहार समय पूर्व भिजवा दिए। ये पुरस्कार समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती स्वर्णलता जी व्यास के माध्यम से वितरित किए गए। समाज अध्यक्ष श्री ज्ञानप्रकाश जी भार्गव भी अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो सके। उल्लेखनीय है कि औदीच्य समाज, जयपुर ने सामूहिक उद्यापन की एक नवीन पहल कर समाज परिवार स्तर पर होने वाले अनावश्यक खर्च, धन, समय एवं शारीरिक परिश्रम को तो रोका ही साथ ही सभी को समाज में एक स्थान पर एकत्रित होने, समरूपता ओर नियमित मेलजोल का भी सुअवसर प्रदान किया है। औदीच्य समाज, जयपुर एवं कार्यकारिणी गत तीन वर्षों से नियमित 3-3  गणगौर, हरितालिका तीज एवं करवा चौथ के सामूहिक उद्यापन करवा चुका है।

मंदिर परिसर में हो रहे नवीन निर्माण के लिए सर्वप्रथम श्री आनंद मेहता नवयुवक मंडल के अध्यक्ष द्वारा 2100 रुपए का सहयोग प्रदान कर शुरुआत की गई थी। उद्यापन के दिन सभी को यह बताया गया कि परिसर में पांच कमरे और बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, इस हेतु आवश्यक सहयोग अपेक्षित है।  इस पर समाज के नवयुवक श्री अर्जुन व्यास पुत्र स्व. श्री दिनेश व्यास निवासी केकड़ी ने उसी समय आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के साथ 5001 रुपए की सहायता राशि प्रदान की। श्रीमती शीला जी शर्मा पत्नी स्व. श्री रामनारायण शर्मा द्वारा 1100 रुपए, श्रीमती विमला देवी जी पत्नी स्व. श्री गोपाल जी याग्निक,  आमेर की ओर से 1500 रुपए का सहयोग प्रदान किया गया। सचिव अशोक दत्त रावल ने संरक्षक महोदया एवं अध्यक्ष औदीच्य समाज जयपुर की ओर से सभी उद्यापन करने वाली महिलाओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही कार्यकारिणी, पदाधिकारीयों, महिला मंडल एवं नवयुवक मंडल पदाधिकारियों एवं समाज के मीडिया प्रभारी श्री जितेन्द्र जी दवे का भी आभार माना।