उज्जैन। महामालव औदिच्य ब्रह्मसभा न्यास, उज्जैन चिंतामन गणेश स्थित औदीच्य धर्मशाला में भोजनशाला के लिए भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन 28 मार्च को किया गया है। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष श्री महेश मेहता ने की, मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष महामालव ब्रह्म सभा न्यास क्षीरसागर, उज्जैन श्री मधुसूदन जोशी रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज बंधु एवं ट्रस्टी गण उपस्थित थे।
विशेष अतिथि के रूप में सर्वश्री मोहनलाल जोशी (पूर्व अध्यक्ष), रमेशचंद्र पंड्या (पूर्व एसडीएम), योगेन्द्र पांडेय (राष्ट्रीय महामंत्री), रमेश चंद्र पंड्या महुडी, दिनेश चंद्र पंड्या एडवोकेट, भगवान सिंह शर्मा, रघुनाथ सिंह पटेल, मोतीलाल पटेल, दिनेश चंद्र जी ठक्कर, अनोखीलाल पंड्या, मोहनलाल त्रिवेदी, मनीष पटेल मांगलिया, ईश्वरलाल जी त्रिवेदी, सत्यनारायण पटेल, दिनेश चंद्र ठक्कर, घांसीराम शर्मा, मोहनलाल शर्मा लिंबोदा, राजेंद्र मेहता, इंद्रनारायण मेहता, आनंदीलाल शर्मा, सिद्धनाथ पाठक, डॉ. जी. व्यास, गिरिराज रावल उपस्थित होकर मंचासीन थे।
भूमिपूजन और लोकार्पण
सर्वप्रथम भगवान श्री गोविंद माधव का पूजन-अर्चन अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नवीन क्रय की गई धर्मशाला की भूमि की बाउंड्री वाल का लोकार्पण एवं भोजनशाला का भूमि पूजन पं.आदित्य भट्ट ने मंत्रोच्चार कर विधि-विधान से संपन्न कराया। इस अवसर पर औदीच्य महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं मप्र के पूर्व राज्यमंत्री श्री शिवनारायण जागीरदार जी और पूर्व आईएएस डॉ.हीरालाल त्रिवेदी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अतिथियों के सारगर्भित उद्बोधन
अतिथियों ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में समाज, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विषयों पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। उन्होंने सामूहिक सम्मेलन आयोजित करने एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का आव्हान भी किया। सचिव महोदय ने न्यास के प्रारंभ से वर्तमान तक की जानकारी प्रदान दी।
अतिथियों का स्वागत
मंच पर विराजित अतिथियों सर्वश्री नागेश्वर त्रिवेदी, महेश पटेल, बालकृष्ण शर्मा, शशिकांत जोशी, गोवर्धन सिंह पटेल, राजेंद्र व्यास, सतीश पटेल, डीपी भाईजी, हेमंत शर्मा, लक्ष्मीनारायण जी शर्मा, श्यामलाल पटेल, सुभाष दवे, अतुल जागीरदार, योगेश शर्मा, ईश्वर जोशी, दिनेश मेहता, नरेंद्र जोशी, भंवरलाल पाठक, राजकुमार जोशी, भगवान शर्मा लिंबोदा, अजय पांडेय, अनिल पंड्या, भगीरथ त्रिवेदी, सदाशिव रावल, राकेश पंड्या तथा संस्था के पदाधिकारियों ने दुपट्टा पहनाकर एवं मोतियों की माला से स्वागत किया। इसी प्रकार सभागृह में उपस्थित सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत दुपट्टा पहनाकर सर्वश्री राजेश दुबे,अंकित शर्मा, मानक शर्मा, प्रवीण त्रिवेदी, अनिल शर्मा, संदीप शर्मा, बंटी शर्मा, पं.आदित्य भट्ट, कमल रावल, पवन शर्मा, दिनेश जोशी, आयुष आचार्य ने किया।
श्री मेहता का अभिनंदन
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री महेश मेहता का शाल-श्रीफल एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया, साथ ही उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन श्री राजेंद्र व्यास ने किया। कार्यक्रम में श्री प्रकाश चंद्र शर्मा रेवती एवं श्री विशाल भंडारी झलारिया का दुपट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
आरंभ में स्वागत भाषण श्री नागेश्वर त्रिवेदी ने तथा अध्यक्षीय उद्बोधन श्री महेश मेहता ने दिया। दोनों वक्ताओं ने उपस्थित सभी बंधुओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया और आभार व्यक्त किया, साथ ही भविष्य में भी सभी के सहयोग की कामना की। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेंद्र व्यास ने किया और आभार प्रदर्शन श्री बालकृष्ण शर्मा ने किया। अंत सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।