-औदीच्य महासभा के आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर आवश्यक निर्णय लिए गए
उज्जैन। औदीच्य महासभा कार्यकारिणी द्वारा गठित निर्वाचन समिति की बैठक 16 मार्च 2025 को औदीच्य समाज धर्मशाला, क्षीरसागर, उज्जैन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता औदीच्य महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री शिवनारायण जागीरदार जी ने की। बैठक में औदीच्य महासभा के आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली को अद्यतन करने सहित अन्य आवश्यक कार्यों के लिए जिम्मेदारियां और समयावधि तय की गई। उक्त कार्य संपन्न होने के बाद निर्वाचक मंडल बनाने एवं महासभा का सामान्य सम्मेलन बुलाने के लिए तिथि, स्थान एवं समय निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अनेक ट्रस्टीगण और पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख रूप से लिए गए निर्णय इस प्रकार हैं –
* 2016 के पूर्व की निर्वाचक नामावली को पीडीएफ पेन ड्राइव में प्राप्त किया जाए तथा 2016 से 2024 के मध्य की सूची को भी पेन ड्राइव में प्राप्त किया जाए। उक्त सूची को क्रमशः एक साथ कंप्यूटराइज एवं सिस्टेमैटिक किया जाए। सभी डुप्लीकेट नाम हटा दिए जाएं तथा प्रदेश, जिलेवार एवं जहां संभव हो वहां जिले के भीतर तहसीलवार सूची बनाई जाए।
* उक्त कार्य श्री मीन केतन व्यास इंदौर के मार्गदर्शन में किया जाएगा तथा उसमें वे अन्य सदस्यों का सहयोग भी ले सकेंगे। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में महासभा के खाते ऑपरेटेड नहीं हैं, अतः इस संबंध में महासभा के महासचिव एवं कोषाध्यक्ष जब तक खातों को अपडेट करें, अभी तात्कालिक रूप से निर्वाचन नामावली तैयार करने का व्यय पं. मुकुंदराम त्रिवेदी छात्रावास न्यास वहन करे।
* सूची अपडेशन का कार्य यथासंभव 15 दिन में कर लिया जाए तथा नामावली की प्रदेश, जिलेवार एवं तहसीलवार सूची पृथक-पृथक प्रिंट की जाए, जिसे कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों को उनके क्षेत्र के हिसाब से भेज दिया जाएगा, ताकि वे एक माह के भीतर अपडेशन का कार्य कर तैयार सूची वापस कर सकें। इस प्रकार अंतिम निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्य एक माह के भीतर पूर्ण किया जाए।
* राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगामी निर्वाचन के लिए निर्वाचक मंडल का गठन करना होगा, अतः निर्वाचक मंडल के सदस्यों का चयन कर सुझाव देने के लिए श्री योगेंद्र पांडेय महासचिव के साथ श्री मीन केतन व्यास, श्री योगेश व्यास एडवोकेट, उज्जैन एवं श्री सुभाष पंड्या, उज्जैन की एक सर्च कमेटी बनाई गई, जो मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं उनके सहयोगियों की टीम के नाम के सुझाव एक माह के भीतर देंगे।
उपरोक्त अनुसार कार्य पूर्ण होने के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए निर्वाचक मंडल बनाने एवं महासभा का सामान्य सम्मेलन बुलाने के लिए तिथि, स्थान एवं समय निर्धारित किया जाएगा। बैठक में ऊपर उल्लिखित पदाधिकारीयों के अतिरिक्त औदीच्य बंधु सार्वजनिक न्यास के प्रबंध ट्रस्टी डॉ. हीरालाल त्रिवेदी, सर्वश्री दिनेश पंड्या एडवोकेट, राकेश पटेल मुकुंदराम त्रिवेदी छात्रावास न्यास, हरिनारायण शर्मा, मनीष शर्मा मांगलिया, मधुसूदन जोशी, केदार पंड्या, राजेंद्र व्यास, भगवान शर्मा, महेश पटेल, अजय पंड्या (लाला जागीरदार) आदि पदाधिकारी उपस्थित हुए। श्री सुभाष पंड्या ने बैठक में भाग लेने के लिए सभी सदस्यों का आभार माना।
बैठक के अंत में समाज के श्री वासुदेव रावल एवं अन्य दिवंगत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।