इंदौर। अखिल भारतीय औदीच्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन हो गया है।  उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री व्ही.डी.ज्ञानी जी और पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री रघुनंदन शर्मा जी को अखिल भारतीय औदीच्य महासभा का संरक्षक मनोनीत किया गया है। मप्र के पूर्व मंत्री श्री शिवनारायण जी जागीरदार (उज्जैन) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री मोहनलाल जी जोशी (नरवर, इंदौर), श्री शैलेश जी शुक्ल (अहमदाबाद, गुजरात), श्री हेमशंकर जी दीक्षित (उदयपुर, राजस्थान), श्री मोहन जी दवे (मुंबई, महाराष्ट्र) को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।  श्री योगेन्द्र जी पांडे (उज्जैन) महामंत्री होंगे।  कार्यकारिणी में कुल 279 सदस्यों को जगह दी गई है।