मंदसौर। अखिल भारतीय सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज, मंदसौर की मासिक बैठक का आयोजन 23 फरवरी को किया गया। समाज के अध्यक्ष श्री सुरेशचन्द्र पंड्या की अध्यक्षता हुई बैठक में समाज की आय बढाने सहित अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में समाज के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य सम्मिलित हुए।

बैठक में बताया गया कि नवनिर्मित श्री गोविन्द माधव औदीच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला किराए पर दी गई है, किराए से अभी तक 26,500 रुपए की आय हुई। धर्मशाला में सफाईकर्मी एवं चौकीदार नियुक्ति को लेकर भी निर्णय लिया गया। आगामी बुकिंग के बारे में भी समाज बंधुओं को जानकारी दी गई। श्री आनंदीलाल पंड्या ने समाज के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा परिचालन व्यय की जानकारी दी। धर्मशाला निर्माण कार्य को गति देने के लिए विस्तृत योजना पर भी बैठक में विचार किया गया।

सदस्यों की मांग पर मासिक बैठक प्रतिमाह रविवार प्रातः 10 बजे रखे जाने का निर्णय लिया गया। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि गर्मी के मौसम में समाज बंधुओं को असुविधा न हो। पूर्व में बैठक दोपहर 1 बजे होती थी। बैठक में होली मिलन समारोह नियत तिथि पर धर्मशाला में मनाने का निश्चय किया गया। 13 अप्रैल 2025 को सहभोज (गोठ) का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया। समाज की धर्मशाला में सहयोग करने वाले अन्य समाज के वरिष्ठ सदस्यों को भी सहभोज में आमंत्रित करने का निर्णय सभी की सहमति से लिया गया।

 बैठक में सर्वश्री आनंदीलाल पंड्या, अमरलाल उपाध्याय, बाबूलाल शर्मा, बाबूलाल रावल, श्रीमती सुमन रावल, श्री हेमंत पंड्या, श्री दिनेश पंड्या, श्री प्रवीण उपाध्याय, श्री दीपेन्द्र रावल, श्री मुकेश आचार्य, श्री राघव (प्रिंस) जोशी आदि उपस्थित रहे। आभार श्री दीपेंद्र रावल (लसूड़िया) ने माना।