ग्राम किलोली (बड़नगर) । श्री पशुपतिनाथ महादेव में भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 29 मई से होगा। सेवानिवृत्त आई.ए.एस. डॉ.हीरालाल त्रिवेदी ने श्रद्धालुओं से आयोजन में सहभागिता करने का आग्रह किया है।

डॉ.त्रिवेदी ने बताया कि श्री पशुपतिनाथ महादेव में भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 29 मई 23 सोमवार ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को प्रातः 7 बजे से श्री गणेश पूजन, मूर्ति दिवास, कलश स्थापना, यज्ञ कार्य प्रतिष्ठा से आयोजन का श्रीगणेश होगा। इसी दिन शाम 7 बजे सुंदरकांड और भजन गायन संध्या होगी। 30 मई मंगलवार ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को प्रातः 7 बजे से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ पूर्णाहूति के बाद 11 बजे से दर्शन होंगे और प्रसादी का वितरण किया जाएगा। भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव उज्जैन के पंडित सुनील शुक्ल संपन्न करवाएंगे।

गीताबाई स्व. शिवजीराम त्रिवेदी, सरोज हीरालाल त्रिवेदी, रीना राकेश शर्मा, विंग कमांडर कपिलेश त्रिवेदी, शैलेश त्रिवेदी के अलावा बड़नगर जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्मलाबाई-उमरावसिंह, ग्राम पंचायत किलोली सरपंच श्यामुबाई-बहादुरसिंह सोलंकी के अलावा श्री राम मंदिर, श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर समिति और ग्रामवासियों ने धर्मप्राण जनता से आयोजन में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।