श्रावणी पूर्णिमा पर श्रावणी उपाकर्म के साथ नूतन यज्ञोपवीत धारण
उज्जैन। श्रावणी पूर्णिमा 19 अगस्त 24 को अनेक स्थानों पर श्रावणी उपाकर्म के आयोजन हुए। सैकड़ों विप्र बंधुओं ने मंत्रोच्चार के बीच नई यज्ञोपवीत धारण की। सहस्त्र औदीच्य समाज द्वारा अब्दालपुरा स्थित सहस्त्र औदीच्य कोटिलिंगेश्वर महादेव धर्मशाला में अखिल भारतीय औदीच्य महासभा तथा श्रावणी उपाकर्म समिति, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में पं राकेश शुक्ला के आचार्यत्व में श्रावणी उपाकर्म संपन्न हुआ। समिति सदस्य संजीव आचार्य और राजेश दुबे द्वारा की गई व्यवस्थाओं के तहत समाजजनों ने दशविधि स्नान के साथ देवी-देवताओं और यज्ञोपवीत का पूजन कर धारण की। हवन के साथ इष्टदेव श्री गोविंद माधव की आरती की गई। श्रवण उपकरण कार्यक्रम में अजय आचार्य, महेश जोशी, आकर्ष आचार्य, एनके आचार्य, गजानन पाठक, बीएल शर्मा (तराना), दीपक आचार्य, नितिन आचार्य, वासुदेव रावल, राजेश दुबे, आयुष आचार्य आदि ने उपस्थित होकर यज्ञोपवीत धारण की। इस अवसर पर गोविन्द दवे का जन्मोत्सव भी मनाया गया।