उज्जैन। महामालव औदीच्य ब्रह्मसभा न्यास की विशेष साधारण सभा की बैठक का आयोजन न्यास की चिंतामन गणेश रोड स्थित धर्मशाला में 25 अगस्त 2024 को किया गया। बैठक न्यास अध्यक्ष श्री महेश मेहता की अध्यक्षता और उपाध्यक्षगण सर्वश्री अनोखीलाल पंड्या, राजेन्द्र व्यास, नागेश्वर त्रिवेदी, महेश शर्मा (पटेल) व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। वरिष्ठ न्यासी सदस्य एवं समाजसेवी सर्वश्री मोहनलाल जोशी, बद्रीलाल रावल, रमेशचंद्र पंड्या (पूर्व एसडीएम), योगेन्द्र पांडेय, भगवान शर्मा, दिनेश ठक्कर, शशिकांत जोशी, भगवान शर्मा लिम्बोदा ,घासीराम पटेल, सुभाष पंड्या हेबतपुरा, सुभाष पंड्या बघेरा, सुभाष शर्मा एडवोकेट, सतीश पटेल,अतुल पलवा, अजय पाण्डेय लक्ष्मीपुरा,राजेश दुबे काकरिया , योगेश शर्मा सालामखेड़ी , जितेंद्र त्रिवेदी(पटेल) पिपलिया, कैलाश पाण्डेय, आशीष मेहता पलवा,सतीश शर्मा पलवा,अनिल शर्मा, संदीप शर्मा रेवती, राकेश पंड्या,भागीरथ त्रिवेदी, दिनेश मेहता, सदाशिव रावल, डी पी भाईजी, बद्रीलाल आचार्य, गोवर्धन पटेल,राजेंद्र मेहता, अतुल जागीरदार, हेमंत शर्मा अलवासा,मधुसूदन भारद्वाज, सत्यनारायण जोशी, शेषनारायण सलामता,भेरूलाल पंडया  ब्राह्मण बरोदा, लक्ष्मी नारायण पटेल रावदिया, प्रकाश शर्मा रेवती,जितेंद्र ठक्कर, सुभाष शर्मा केसुनी,पंडितआदित्य त्रिवेदी, जितेंद्र शर्मा आदि सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्था के पदाधिकारी गण और आमंत्रित उपस्थित रहे । 

सर्वप्रथम अध्यक्ष, पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठ न्यासी सदस्य व सामाजिक स्वजनों ने भगवान गोविंद माधव के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन किया ।  सचिव ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया,  जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने ताली बजाकर अनुमोदित किया ।  नए ट्रस्टीगण का नाम व परिचय देकर प्रमाण पत्र प्रदान कर संस्था में नए न्यासी के रूप में स्वागत किया गया ।  साधारण सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से उपरोक्त सभी नए न्यासी के नामों का अनुमोदन किया। कार्यक्रम में सर्वश्री रमेशचंद्र पंड्या, योगेंद्र पाण्डेय, मोहनलाल जोशी, सुभाष पंड्या, राजेंद्र व्यास द्वारा सारगर्भित उद्बोधन दिया । सभा में उपस्थित श्री भगवान शर्मा एवं प्रहलाद जोशी (पटवारी) का पुष्पहारों से स्वागत एवं सम्मान किया गया ।  इसके पश्चात धर्मशाला में लगाए गए सोलर पैनल का लोकार्पण किया गया ।  अध्यक्ष द्वारा पूर्व में अपने पिताश्री की स्मृति में मुख्य द्वार का निर्माण किया गया था, उसका भी विधिवत लोकार्पण किया गया । साधारण सभा का संचालन सचिव श्री रमेश चंद्र पंड्या ने किया और आभार सहसचिव श्री बालकृष्ण शर्मा ने माना ।  अंत में न्यास के दिवंगत न्यासी गणों एवं दिवंगत सामाजिक बंधुओ को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।