-सात दिवसीय कथा के विराम पर महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी वर्षा नागर जी ने कहा
नागदा। विदुषी कथा वाचिका महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी वर्षा नागर जी ने कहा की सहस्त्र मुखों से भी यदि प्रभु श्री राम की महिमा बताई जाए, तो कई जन्म लेने पड़ेंगे। इतने प्रसंग और इतनी महिमा हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की। श्रोताओं ने कथा से कुछ ग्रहण किया है तो अपने बच्चो को चरित्रवान बनाएं, राष्ट्र सेवा, माता-पिता की सेवा के साथ देश के भविष्य निर्माण में अपना योगदान दें।
श्याम परिवार की सात दिवसीय श्री राम कथा के विराम दिवस पर उन्होंने ये उद्गार व्यक्त किए। महामंडलेश्वर ने कहा श्री राम कोई व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व हैं, एक विचारधारा हैं, जिनका प्रत्येक सनातनी को अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए।
पूर्व संध्या पर श्याम परिवार द्वारा आयोजित भजन संध्या में पुष्प वर्षा के साथ खाटू श्याम जी को ज्योति दी गई, जूनियर लक्खा एवं अमित शेरवाला,सूरत के भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूम उठे। प्रातः कथा स्थल पर 108 कुंडीय बगुला मुखी यज्ञ संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न औषधियों से असंख्य आहुतियां दी गई। नगरवासियों के साथ आयोजन में विभिन्न ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने सहभागिता कर धर्म लाभ लिया। कार्यक्रम संयोजक पंकज नामदेव, मुकेश मोहना, बसंत मालपानी, लखन गुर्जर, अनिल शर्मा, पंकज अग्रवाल, राधा पांचाल, वंदना शर्मा, कृष्ण शेखावत, सुनीता मीणा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। जानकारी निलेश मेहता ने दी।