इंदौर। अखिल भारतीय औदीच्य महासभा की इंदौर युवा ईकाई द्वारा 1 अप्रैल 2025 को गणगौर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। साउथ राजमोहल्ला में शाम 5 से 7 बजे तक होने वाले इस आयोजन में समाज की सभी महिलाओं को भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है। युवा इकाई के अध्यक्ष श्री प्रशांत जोशी के अनुसार वर्ष 2017 से लगातार गणगौर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इसमें मातृशक्ति उत्साह के साथ भाग लेती आई हैं। इस वर्ष गणगौर चल समारोह शाम 5 बजे 22, साउथ राज मोहल्ला, इंदौर रवाना होकर बटुकेश्वर दत्त बगीचे में जाएगा। आपने आग्रह किया है कि अधिक संख्या में पधारकर युवा टीम का उत्साहवर्धन करें।