उज्जैन। उज्जैन निवासी श्रीमती अदिति रावल को सर्व ब्राह्मण महासभा एसोसिएशन, मेलबोर्न (ऑस्ट्रेलिया) का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। पं. अमित कौशिक की अनुशंसा पर यह नियुक्ति सर्व ब्राह्मण महासभा एसोसिएशन, मेलबोर्न (ऑस्ट्रेलिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि शर्मा ने की है। सर्व ब्राह्मण महासभा एसोसिएशन में विगत अनेक वर्षों से सक्रिय श्रीमती अदिति रावल सामाजिक कार्यो में भी लगातार हिस्सा लेती रही हैं  और समाज सेवा में भी उनकी गहरी अभिरुचि है। उक्त नियुक्ति से उन्होंने उज्जैन के साथ पूरे प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।  श्रीमती अदिति रावल उज्जैन निवासी श्रीमती क्षिति रावल और श्री दिनेश रावल (स्वामी खिलखिलाके) की बेटी हैं। श्रीमती अदिति रावल का विवाह भोपाल के श्री अभिराम पचोली के साथ हुआ है, जो इंफोसिस कंपनी ऑस्ट्रेलिया में डायरेक्टर हैं।  सर्व ब्राह्मण महासभा एसोसिएशन, मेलबोर्न (ऑस्ट्रेलिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. रवि शर्मा में श्रीमती रावल को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

शुभकामनाएं प्रेषित

श्रीमती अदिति रावल की नियुक्ति पर अभा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चतुर्वेदी, महामंत्री श्री तरुण उपाध्याय, सचिव श्री शैलेन्द्र द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री द्वय श्री वीरेन्द्र त्रिवेदी, श्री रमाकांत शर्मा, शहर अध्यक्ष श्री विनय ओझा, उपाध्यक्ष श्री शैलेश दुबे, श्री रामेश्वर जोशी, श्री योगेश शर्मा, श्री रामगोपाल शर्मा, श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके), श्री दिनेश रावल, श्री रविन्द्र भारद्वाज, श्री चंद्रशेखर शर्मा, श्री शिवनारायण शर्मा, श्री कृष्णकांत पंड्या, श्री गौरव उपाध्याय, श्री यश जोशी, सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण महासभा के श्री सतीश पटेल, श्री अजेन्द्र त्रिवेदी, श्री अजय आचार्य, श्री सुदीप व्यास, श्री सोहन पंड्या, श्री मुक्तेश त्रिवेदी आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। 

गणेशोत्सव का आयोजन

श्रीमती अदिति के नेतृत्व में मेलबोर्न गणेशोत्सव भी मनाया गया। होबार्ट स्थित श्रीगणेश मंदिर से ब्राह्मण महिलाओं की कमेटी ने शोभायात्रा निकाली और भगवान गणेश जी की स्थापना की। इस अवसर पर बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। गणेशोत्सव के आयोजनों में पं. रवि शर्मा, होबार्ट के पं. देवी शर्मा, पं.अमित कौशिक, श्री अनुज वशिष्ठ, पं.राजीव रामकर तिवारी, श्रीमती प्रिया शुक्ला, पं.अनिरुद्ध शर्मा, पं.दीपक जी आदि ने सहभागिता की।